जमीन के बदले इलाज देने का मामला आया सामने पीड़ित पहुंचा पुलिस अधीक्षक के चौखट

तुम हमेंजमीन दो हम तुम्हें उपचार देंगे !

बिगड़ गया मामला तो रुपयों से संभाल लेंगे !

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली। यह है जिले का स्वास्थ्य विभाग जो खुटिंया के जैसा लाइसेंस बांटकर प्राइवेट अस्पताल नर्सिंग होम आदि खोलवा दिया। यह प्राइवेट अस्पताल अभी तक गलत उपचार करके लोगों की जिंदगियां निकल रहे थे लेकिन अब यह उपचार की आड़ महंगी जमीनें कम पैसों में हड़पने लगे हैं। यानी यह अस्पताल गरीब परिवारों का शोषण कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला शहर के बरगद चौराहा स्थित न्यू सुविधा एंड ट्रामा सेंटर का प्रकाश में आया है। उपरोक्त अस्पताल के खिलाफ मरीज को एंबुलेंस में लादकर परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हालांकि छुट्टी होने के चलते पुलिस के अधिकारी परिजनों को नहीं मिले लेकिन किसी सूचना पर चौकी प्रभारी सिविल लाइन सहित पुलिस बल एसपी दफ्तर पहुंच गई और पुलिस परिजनों को उपरोक्त आरोपित अस्पताल लेकर पहुंच गए उसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मुलिहामऊ निवासनी नीलम ने बताया कि उसके गांव का चंदन युवक ने सुविधा अस्पताल में उसके पति को भर्ती कराया था अस्पताल के डॉक्टर संदीप ने पांच लाख रुपए ले लिया फिर आपरेशन लखनऊ में लेजाकर करवा दिया पूरा पेट फाड़ दिया तकलीफ बढ़ने पर फिर अस्पताल लेकर आए तो फिर लखनऊ भेज दिया अब दवा नहीं कर रहे हैं, जबकि उपचार के नाम पर 6 विस्वा जमीन भी लिखा लिया। अब देखना यह है, कि इस मामले मे पुलिस किस नतीजे पर पहुंचती है, जांच या फिर रसूख और पैसों के आगे सब शून्य होकर रह जाता है ।

Related Posts

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौकशी की फिराक में लगे दो अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौकशी की फिराक में लगे दो अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तारऊंचाहार (रायबरेली)। ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने बुधवार की मध्य…

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का मैदानी क्षेत्रों में असर…

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में भी कड़ाके की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *