सक्षम फाउंडेशन का प्रयास नशा मुक्त हो संपूर्ण समाज

नशा से मुक्ति के लिए सक्षम फाउंडेशन ने चलाया जनजागरूकता अभियान

रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 news

कालाकांकर-प्रतापगढ़। युवाओं एवं किशोर में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करने तथा नशे से छुटकारा पाने के लिए मद्य निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड कुंडा के शाहपुर हाउदेश्वरनाथ गांव में किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सक्षम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि नशा यानी मद्यपान करना एक ऐसी बुराई है जो समाज के विभिन्न पहलुओं पर अपना असर डालती है, यह बुरी आदत लोगों को शराब बीड़ी, सिगरेट, गुटका, नशीली दावों और अन्य मादक पदार्थों की ओर आकर्षित करती है इसका प्रभाव न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य पर होता है बल्कि उसके परिवार समाज और देश के विकास पर भी पड़ता है । इसलिए नशा मुक्ति महत्वपूर्ण है और हमें इसके खिलाफ संघर्ष करना चाहिए। इस अवसर पर विशेषरूप से आमंत्रित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ ए के सिंह ने नशे से मुक्ति हेतु सुझाव देते हुए कहा कि नशे की आदत व्यक्ति को उसके आपूर्ति पर निर्भर बना देती है व्यक्ति उसे छोड़ने की इच्छा के बावजूद नशे की तलाश में भटकता रहता है, इसके कारण उसका स्वास्थ्य खराब होता है और उसकी सोचने समझने की क्षमता में कमी आती है । नशे की आदत से छुटकारा पाने के लिए हमें संघर्ष करना चाहिए । पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम यह है यह है कि हमें निर्णयशील होना होगा ।नशा मुक्ति के लिए एक प्रमुख कदम आत्मप्रेरणा और आत्मनियंत्रण है, व्यक्ति को अपने मन को नियंत्रित करना चाहिए और नशे के प्रभाव में नहीं आने देना चाहिए। यह सकारात्मक सोच स्वस्थ जीवन शैली और अपने लक्षण की ओर संकल्पित होने की आवश्यकता को बढ़ावा देगा । कार्यक्रम के अंत में संस्थान के सचिव मनीष सिंह ने सभी ग्राम सभा वासियों को नशा न करने तथा किसी अन्य को भी न करने देने की शपथ दिलाई । इस अवसर पर सक्षम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रणजीत सिंह सचिव मनीष सिंह कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ ए के सिंह डॉ यतेंद्र कुमार, संग्राम सिंह, अर्जुन सिंह, राहुल सिंह, लाइक अहमद मेवालाल, शांति देवी, शंकरदेव यादव, रूप कुमारी, आशा, रूही बानो, जावेद, अफसाना खातून आदि लोग उपस्थित रहे। {डॉ रणजीत सिंह
अध्यक्ष सक्षम फाऊंडेशन}

Related Posts

दबंगो ने किया जमीन पर कब्जा, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार (रायबरेली)। ऊंचाहार थाना क्षेत्र के चरढ़ई गांव में दबंगों द्वारा एक व्यक्ति की भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित…

प्रेमी के साथ रह रही महिला की प्रसव के दौरान मौत, पति ने कराई शिकायत दर्ज

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली । ऊंचाहार में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। महिला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *