रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊंचाहार में सिगरेट खरीदने के लिए उसके चालक ने लगभग पांच मिनट तक रोकी ट्रेन को रोक दिया इस घटना से क्रॉसिंग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई जिससे आवागमन में राहगीरों को आवाजाही में भारी बांधा होती है ।
यह मालगाड़ी एनटीपीसी में कोयला खदानों से कोयला लाने का कार्य करती है। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की मालगाड़ी चालक अक्सर क्रॉसिंग पर ट्रेन को रोककर सामान की खरीदारी करते हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है,
ऊंचाहार क्षेत्र के पुरवारा, सलीमपुर भैरव आइमा जहनियां, हरिहर पुर, शुकुरुल्लापुर, सहित दर्जनों गांव के लोग ऊंचाहार जाने के लिए अरखा के सादे की बाजार क्रॉसिंग या मलकाना ऊंचाहार की क्रॉसिंग का प्रयोग करते हैं एनटीपीसी की मालगाड़ी जो कोयला खदानों से कोयला लेकर आती और है, वह इन्हीं मार्गो से होकर गुजरती है ।
स्थानीय लोगों के अनुसार कभी एनटीपीसी का गेट बंद होने के कारण तो कभी अन्य वजह से यह मालगाड़ी घंटो तक खड़ी रहती है इस स्थिति के कारण सामान्य राहगीरों व एनटीपीसी के लेबर व स्कूली बच्चों के साथ साथ एम्बुलेंस भी फंस जाती है , आरोप है, कि समय पे इलाज न मिलने पर मरीजों की मृत्यु हो गई है।
प्रभावित राहगीरों ने एनटीपीसी प्रशासन और स्थानीय प्रशासन से क्रॉसिंग पर अन्डर ब्रिज बनाने की मांग की है। अनावश्यक रूप से अधिक समय तक खड़ा न करने का आग्रह किया है।
इस बाबत स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी से सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई है।





