रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार के रायबरेली में एक 30 वर्षीय युवक तीन दिन से लापता है। युवक को गांव की महिलाओं ने चोर बताकर पीटा था, जिसके बाद 112 पुलिस उसे अपने साथ ले गई थी। युवक की बुजुर्ग मां विशमा अपने बेटे की तलाश में तीन दिनों से कोतवाली के चक्कर लगा रही हैं।
बंधवा मजरे अरखा गांव निवासी विशमा ने मंगलवार को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा मोनू कुमार तीन दिन पहले रात में घर में सो रहा था। वह अचानक उठा और पास के भठेहरी गांव चला गया। वहां की महिलाओं ने उसे चोर समझकर पीटा और 112 पुलिस को बुलाकर उसे पकड़वा दिया।
विशमा का आरोप है कि 112 पुलिस ने उनके बेटे को रात में कहां छोड़ा, इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है। पुलिस यह भी नहीं बता रही कि मोनू भठेहरी गांव से कहां गया। बेटे के गायब होने के बाद से विशमा लगातार थाने के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
इस संबंध में कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच करवाई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।





