
{एसडीएम से गरीब ने लगाई गुहार}
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी
महराजगंज-रायबरेली ।राजा राम पुत्र महादेव निवासी ग्राम भौसी मजरे डोमापुर विकासखंड महराजगंज जिला रायबरेली ने एसडीएम को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी एक मजदूर गरीब असहाय व्यक्ति है जिसका गांव में कच्चा मकान घर बना था लगातार बरसात होने के कारण प्रार्थी की कच्ची बनी कोठारी दिनांक 25.8.2025 को 4:00 बजे रात में गिर गई है। प्रार्थी को रहने हेतु कोई व्यवस्था नहीं है प्रार्थी अपने बच्चों सहित दूसरे के दरवाजे पर रहता है। प्रार्थी के मकान की जांच करवाए जाने एवं राहत सामग्री व मकान बनाने हेतु सरकारी आवास दिलाए जाने की आवश्यकता है। राजाराम ने एसडीएम से गुहार लगाई ।
