सप्तम श्रीराधारानी जन्मोत्सव: भक्ति, संगीत और उल्लास से सराबोर रहा पैंठा का भव्य आयोजन

मथुरा। गोवर्धन क्षेत्र के गांव पैंठा स्थित प्रसिद्ध श्रीजानकी बल्लभ मंदिर का परिसर बुधवार शाम भक्तिमय उल्लास और दिव्य आनंद से गुंजायमान हो उठा। पैंठा सेवा समिति, गोवर्धन द्वारा आयोजित सप्तम श्रीराधारानी जन्मोत्सव के अवसर पर ‘दिव्य भजनांजलि व बधाई गायन कार्यक्रम’ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत कर भगवती राधा के जन्मोत्सव को भव्यता के साथ मनाया। मंदिर में सजे भव्य फूलबंगला के मनोहारी दृश्य के बीच संध्या छह बजे शुरू हुए इस अद्भुत भजन संध्या ने सभी को भक्ति रस में डुबो दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किशन चौधरी ने श्रीराधा-कृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पमाला अर्पित करके किया।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल धार्मिक भावनाओं को बल मिलता है, बल्कि यह सामाजिक समरसता और सद्भाव का एक अनूठा उदाहरण भी प्रस्तुत करते हैं। कार्यक्रम की शोभा मथुरा के प्रसिद्ध म्यूजिशियन ग्रुप ‘शेरा ग्रुप’ ने बढ़ाई, जिनके मधुर और ऊर्जावान भक्ति गीतों पर श्रद्धालु थिरकने पर मजबूर हो गए। भक्ति रस की धारा में सभी इतना भाव-विभोर हुए कि पूरा वातावरण आनंद और उल्लास से सराबोर हो गया। कार्यक्रम के विशेष आकर्षण थे राजस्थान से पधारे सुविख्यात रसिक जन श्री राकेश शर्मा। उन्होंने राधारानी के मनमोहक भजन गाकर सभी श्रद्धालुओं को झूमने और नृत्य करने पर विवश कर दिया। श्री राधा रानी के मधुर भजनों, जन्मोत्सव बधाई गीतों के साथ-साथ प्रस्तुत दिव्य झांकियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दिव्य अनुभव ने भक्तों के हृदय में एक अमिट छाप छोड़ी। मुख्य अतिथि का पटुका पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर समिति के अध्यक्ष पंडित सुरेश चंद शास्त्री के नेतृत्व में समिति के सदस्यों, दलवीर ब्रजवासी (रसिया दंगल) एवं ध्रुव महाराज पैंठा वाले सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत किया। यह आयोजन न केवल एक धार्मिक उत्सव था, बल्कि ब्रज की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का एक जीवंत प्रदर्शन भी था, जिसने सभी श्रद्धालुओं के हृदय को छू लिया।

Related Posts

लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली । पुलिस ने लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक यशवीर…

ऊंचाहार में गुरुवार को फूड लाइसेंस पंजीकरण शिविर का आयोजन

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली । ऊंचाहार में गुरुवार को एक फूड लाइसेंस पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। ऊंचाहार व्यापार मंडल के सहयोग से नगर चौराहे के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *