वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा गांव गांव गूंज रहा है-अतुल सिंह

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार रायबरेली।कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के हरदो सरायं,चड़रई,कलपी का पुरवा,सांवापुर नेवादा,पचखरा,तिवारी का पुरवा आदि गांव में चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं देश को बचाने के लिए जननायक राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत करने की अपील की।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि खराब मौसम है,बारिश हो रही है फिर भी इतनी बड़ी संख्या में आप सब आए हैं मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आप सबकी विधानसभा के विकास के लिए आपका आशीर्वाद हमको मिल रहा है।थोड़ा पानी क्या गिरा गांव के रास्ते जलमग्न हो गए,यह सब यहां के जो विधायक हैं उनकी निष्क्रियता के कारण है,जनता परेशान है,नालिया बज-बजा रही हैं,टूटी सड़कें, लोगों का जीवन बदहाल है।आज मैं विधायक होता तो आप सबको ऐसी समस्याओं से निजात दिलाता फिर भी मेरा प्रयास है कि आपकी समस्याओं से निजात दिलाया जाए।वृद्धा,विधवा बहनों को महीनों से पेंशन नहीं मिल पा रही है। छुट्टा जानवरों से किसान हमारा परेशान है कोई देखने सुनने वाला नहीं है।2 दिन की बारिश से किसानों को बहुत नुकसान हुआ,खासकर धान की फसल में किसानों को जो फसले नष्ट हुई हैं सरकार को चाहिए मुआवजा के रूप में इनकी भरपाई करें।श्री सिंह ने कहा कि वोट चोर,गद्दी छोड़ का नारा गांव गांव गूँज रहा है।भाजपा सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है।चिकित्सा,शिक्षा की व्यवस्थाएं पूरी तरह से फेल हैं।ऊंचाहार की जनता मेरे परिवार की तरह है मैं आपके हर सुख दुख में साथ खड़ा रहूंगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता शिवकुमार पांडेय,जिला सचिव शैलेंद्र सिंह,दिनेश सिंह,राधेश्याम प्रजापति,भटियां सिंह,बिंदा प्रसाद गुप्ता, आनंद मौर्य,कप्तान सिंह,अजय मौर्या,गोलू अग्रहरि,रवि सिंह,जितेन्द्र बहादुर सिंह,रामशंकर मौर्य,सोनू मौर्य,विकास सिंह,उदय सिंह,सतीश सिंह,गुड्डू श्रीवास्तव,मोहम्मद अशरफ,अर्जुन पासी,राकेश यादव,देशराज सरोज,रवि शर्मा,सुमित गौतम,रामनिवास मौर्या,सुरेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र पटेल आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Posts

स्टेट ताइक्वांडो में राजीव इंटरनेशनल स्कूल का फहरा परचम

आगरा में हुई प्रतियोगिता में पांच गोल्ड सहित 14 मेडल जीतेविराट, एंजल, पलक, जीवांशु और शिवम अब नेशनल में दिखाएंगे दममथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं ने यूथ खेलो…

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने किया गौ पूजन

सतीश पाण्डेयऔरैया,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने गोपाष्टमी के पावन पर्व पर विवेकानंद श्रीकृष्ण गौशाला सहार पहुंचकर गौ पूजन किया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित बृज किशोर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *