रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के मल्लूपुर खीरों थाना क्षेत्र के अन्तर्गत का मामला बिजली विभाग की टीम पर दबंगों ने किया हमला बिजली चोरी का वीडियो बनाने को लेकर हुआ हमला जेई तेज बहादुर समेत विद्युत विभाग की टीम पर हमला सभी हुए घायल जानकारी के अनुसार राहत योजना कैम्प के दौरान वसूली पर पहुंची थी टीम मल्लूपुर की पूरी घटना बताई जा रही है, बिजली चोरी का वीडियो बनाने को लेकर दबंग हुए आक्रोशित बिजली विभाग की टीम को दौड़ा दौड़ा कर पीटा घरेलू बिल 25000 बकाया जमा कराने गई थी टीम वहीं बगल में ही एक और कनेक्शन PTW के कनेक्शन से बिजली चोरी कर रहे थे दबंग मनोज ने बिजली चोरी का बनाया था वीडियो बस इसी बात को लेकर दबंग हुए हमलावर जेई समेत संविदा कर्मीयों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा जेई विजय बहादुर की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज किया गया है।





