रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली ऊंचाहार । स्कूल से लौट रहे नौवीं कक्षा के छात्र आदर्श पाण्डेय को तीन लोगों ने बुरी तरह पीटा। हमले में छात्र बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद उसकी जान बची। पीड़ित छात्र ने परिवार के साथ कोतवाली में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना शनिवार को बीकरगढ़ से कलेह मोड़ के बीच हुई। आदर्श पाण्डेय अपनी परीक्षा देकर स्कूल से घर लौट रहा था, तभी तीन लोगों ने उसे रोका। आरोप है कि हमलावरों ने लात-घूसों और डंडों से उसकी पिटाई की, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। पीड़ित छात्र ने अपनी शिकायत में बताया है कि हमलावरों ने उसे जातिसूचक गालियां दीं। उन्होंने आदर्श को दोबारा उस इलाके में न दिखने की धमकी देते हुए कहा कि अगर वह फिर दिखा तो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय ने बताया कि उन्हें इस संबंध में एक तहरीर मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच करवाई जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





