रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार, रायबरेली । ब्लॉक कार्यालय स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में उप चिकित्सक की लापरवाही से एक बेजुबान ने अपना दम तोड़ दिया, पीड़ित ने उप पशुचिकित्सक पर इलाज की लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है । पूरा मामला विकासखंड ऊंचाहार स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय का है जहां मंगलवार को गांव निवासी पट्टी रहस कैथवल बबलू कुमार ने उपपशुचिकित्सक दिलीप कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका 1 वर्षीय बकरा की अचानक तबियत बिगड़ गई तो वह इलाज के लिए पशुचिकित्सालय गया जहां चिकित्सालय में उपस्थित उपचिकित्सक दिलीप कुमार ने पहले इलाज किया फिर इलाज के नाम पर पीड़ित से पैसे भी वसूल किए और बकरे का स्वस्थ्य होने का आश्वासन देते हुए घर भेज दिया, पीड़िता का कहना है कि कुछ समय बाद पुनः बकरा की तबियत खराब हुई तो वह इलाज कराने उपचिकित्सक के पास गया जहां इलाज के दौरान बकरे ने दम तोड़ दिया पीड़ित ने उपचिकत्सक पर लापरवाही से इलाज कराए जाने को लेकर कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है । वहीं इस बाबत कोतवाल अजय कुमार ने बताया है कि तहरीर मिली है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।





