महिला ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की लगाई गुहार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली ऊंचाहार ।कोतवाली क्षेत्र की महिला ने ससुरालियों पर बड़े गम्भीर आरोप लगाए हैं। शादी चार साल बाद महिला के साथ न सिर्फ दहेज के लिए मारपीट करने अपितु यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। महिला ने माता पिता के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली महिला की शादी की शादी प्रतापगढ़ जनपद मानिकपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक से चार साल पहले हुई थी। शादी 6 महीने तक तो सब कुछ ठीक था किन्तु बेटी के पैदा होने के बाद पति,सास, जेठ और देवर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। ससुरालियों द्वारा दहेज में नकदी और सोने की चैन की माँग की विरोध करने पर महिला से मारपीट की गई। पति रोजगार के सिलसिले से मुम्बई शहर में रहता है। आरोप है कि महिला को कमरे में अकेला देख जेठ और देवर महिला का यौन उत्पीड़न करने लगे। महिला ने सास और पति से शिकायत किया तो वह देवर के साथ यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे। महिला अपनी इज्ज़त बचाने के लिए शारीरिक सम्बन्ध बनाने का विरोध किया तो ससुरीजन उसके साथ मारपीट करने लगे। देवर की अश्लीलता के विरोध करने पर बुधवार की शाम महिला की पिटाई की गई। उसके महिला ने पति को फोन पर शिकायत करनेका प्रयास किया किन्तु असफल रही। इसी बात पर गुरुवार को सास और देवर ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिससे महिला घायल हो गई। यह भी आरोप है कि ससुरालियों ने महिला को उसकी दो साल की बच्ची के साथ घर बाहर निकाल दिया। अपने माता पिता साथ मायके आई महिला ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

Related Posts

चंद्रपुरी में बनी हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति

टंकी वाले पार्क में होगा विराट सम्मेलन हिन्दू सम्मेलन आज की जरूरत – सेठ मन्नालाल मथुरा। शहर की चंद्रपुरी कालोनी में हुई हिन्दू समाज की बैठक में आगामी दिनों में…

काम छोटा हो या बड़ा कोई फर्क नहीं, बस‌ काम कर सन्तोष पाने वाले हमारे कर्म योगी: अतुल सिंह

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार ,रायबरेली ।काम छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।बस ऐसे ही हैं कर्म करके संतोष पाने वाले हमारे कर्मयोगी,जो कई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *