युवक ने एक ज्वैलर पर लगाएं गम्भीर आरोप कोतवाली में दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली ऊंचाहार । कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी सूरजभान ने एक ज्वैलर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सूरजभान का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी के इलाज के लिए गिरवी रखे आभूषणों को ब्याज सहित पूरी रकम चुकाने के बावजूद वापस नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने सोमवार को इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है।

सूरजभान के अनुसार, उन्होंने लगभग 10 वर्ष पूर्व 2015 में अपनी बेटी कुसुमा के इलाज के लिए ऊंचाहार चौराहा स्थित सिद्धि विनायक ज्वैलर्स के मालिक जगदीश से 9,000 रुपये में अपने आभूषण गिरवी रखे थे। उन्होंने बताया कि बाद में उन्होंने मूलधन और ब्याज सहित कुल 16,000 रुपये जगदीश को चुका दिए।

पैसे चुकाने के बाद जब सूरजभान ने अपने गिरवी रखे आभूषण वापस मांगे, तो जगदीश पिछले कई महीनों से टालमटोल कर रहा था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब उन्होंने इस मामले की शिकायत करने की बात कही, तो ज्वैलर ने धमकी भरे लहजे में कहा कि “जहां जाना है जाओ, मैं तुम्हारा आभूषण नहीं दूंगा।”

सूरजभान ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह एक गरीब और निर्धन व्यक्ति हैं, जबकि विपक्षी जगदीश प्रभावशाली है। उनका आरोप है कि ज्वैलर उनके आभूषण हड़पना चाहता है।

इस मामले पर कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सियाराम राजपूत ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

Related Posts

राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरे भारत की नई कमेटी की घोषणा की

नई दिल्ली। राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक माननीय ललित गुप्ता जी ने 10 नवंबर 2025 को संगठन की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी कमेटी की घोषणा की है।…

दिल्ली धमाके के बाद औरैया में हाई अलर्ट सुरक्षा सख्त

दिल्ली में हुए धमाके के बाद औरैया जनपद में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं।जिलेभर में सख्ती के साथ चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। जिले के आला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *