रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र स्थित अकोदिया गांव में सड़को पर उगे जंगली बबूल राहगीरों को खतरा बन गए हैं, इन बबूलों और रोड़ पर लगे घूरों से कई राहगीर गिरकर घायल हो चुके हैं। वहीं स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया की शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
यह समस्या अकोदिया गांव से जानें वाली स्टेशन रोड और अकोदिया गांव से अरखा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग से लिंक रोड पर बनी हुई है। इन रोड़ों की चौड़ाई मात्र आठ फिट है, लेकिन रोड के फुटपाथ पर यह जंगली बबूल के कटिले पौधे फैल चुकें हैं, और इस कारण इनकी टहनियां रोड़ पर भी आ चुकी है।
वहीं स्थानीय निवासी वहीं स्थानीय निवासी मुकेश कुमार रंजीत कुमार ने बताया धुंध और कोहरे में कम दृश्यता या बड़े वाहन के आने से राहगीर या स्कूली बच्चे अक्सर इन कटीले बबूलों में फंसकर गिर जाते हैं जिससे उन्हें चोटे आतीं हैं वहीं राहगीर श्रीराम ने बताया की बबूल फुटपाथ सहित मुख्य मार्ग पर भी आ चुके हैं , जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
वहीं मुकेश कुमार नामक स्थानीय निवासी ने बताया की इस सम्बन्ध में टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1076 लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, वहीं स्थानीय निवासी राजन गुप्ता ने इस गम्भीर मामले को सोशल मीडिया पर वायरल किया है, लेकिन समस्या जस की तस बनीं हुई है।





