लाखों के गहने और कैश लेकर चोर हुए चंपत

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार रायबरेली। रायबरेली के किला बाजार में हुई लाखों की चोरी की घटना लाखों के गहने और कैश लेकर चोर हुए चंपत शहर कोतवाली क्षेत्र के किला बाजार में हुई लाखों की चोरी की घटना आई सामने अज्ञात चोरों ने एक घर बनाया निशाना चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर लाखों के कीमत के गहने और कैश का किया सफाया चोरों ने घर को निशाना तब बनाया जब घर के सभी सदस्य किसी काम से बाहर बाजार गए थे चोरी के समय मकान बन्द था।
जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पुत्र रामगोपाल की किला बाजार में किराना की दुकान है, लगभग शाम साढ़े सात बजे चोर घर के पीछे से छत पर चढ़कर घरके अन्दर दाखिल हुए और घर में रखें आलमारी और बक्सो के ताले तोड़कर उसमें रक्खे पैंतिस हजार नगद और लगभग चार पांच लाख रुपए के सोने और चांदी के गहने साफ कर गए चोरी किए गए गहनों में सोन की चैन, अंगूठी, झुमकी ,नथ, मांग टिका इत्यादि सोने चांदी के गहने सम्मिलित है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानवीन में जुटी है।

Related Posts

आरआईएस के होनहार लक्ष्य ने स्केटिंग में जीता कांस्य पदक

गाजियाबाद में हुई सीबीएसई क्लस्टर नॉर्थ जोन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिपमथुरा। गाजियाबाद के पीजी मोहन स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर नॉर्थ जोन-1 रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र…

ग्राम पंचायत विलावा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी विलावा (औरैया)। ग्राम पंचायत विलावा में ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025, गुरुवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *