केएम अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर अंतिम चरण में, अब तक हजारों मरीजों ने उठाया लाभ

मथुरा। केएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पिछले दो महीनों से चल रहा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर अब अपने अंतिम चरण में है। अस्पताल प्रबंधन ने आमजन से अपील की है कि वे इस अंतिम सप्ताह में शिविर का अधिकतम लाभ उठाएं।

अस्पताल के चेयरमैन, केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर मथुरा के नागरिकों को सस्ता, सुलभ और उत्तम इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में सभी प्रकार की चिकित्सा सेवाएं पूर्णतः निशुल्क प्रदान की जा रही हैं।

शिविर में जनरल सर्जरी, हड्डी रोग, स्त्री एवं प्रसूति, नाक-कान-गला, चर्म रोग, नेत्र, टीबी-चेस्ट, दंत, न्यूरो और यूरोलॉजी विभागों की सेवाएं उपलब्ध हैं। परामर्श के साथ-साथ मरीजों के लिए एक्स-रे, खून की जांच, छोटे-बड़े ऑपरेशन तथा भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए भोजन तक निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

किशन चौधरी ने बताया कि सामान्य दिनों में अस्पताल में परामर्श व ऑपरेशन पहले से ही निशुल्क होते हैं, लेकिन इस शिविर के दौरान दवाइयां भी मुफ्त दी जा रही हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

प्रबंधन के अनुसार, हर दिन सैकड़ों मरीज इस शिविर का लाभ ले रहे हैं और बेहतर इलाज पाकर स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। अस्पताल में कार्यरत विशेषज्ञ डॉक्टरों और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की टीम मरीजों की समुचित देखभाल कर रही है।

यह शिविर न केवल एक चिकित्सा सेवा की पहल है, बल्कि मथुरा के नागरिकों के लिए एक संजीवनी अभियान बन चुका है।

Related Posts

संस्कृति विवि से अब कर पाएंगे 3 डी टेक्नोलॉजी में बीबीए, एमबीए

मथुरा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर भारत में तेजी से आगे बढ़ता संस्कृति विश्विद्यालय विद्यार्थियों के लिए नए नए कोर्सों को अपने पाठ्यक्रमों में शामिल कर रहा है। भविष्य…

संस्कृति विवि ने किया अंतराष्ट्रीय योग दिवस का ऐतिहासिक आयोजन

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय ने इस बार अंतराष्ट्रीय योग दिवस को अभूतपूर्व तैयारियों के साथ मनाया। इसके लिए विवि के विद्यार्थी और शिक्षक पिछले कई दिनों से तैयारियां कर रहे थे।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *