रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली। सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार को दबंग ने कहा मारूंगा 20 जूते थाने में दिया गया शिकायती पत्र रायबरेली में दबंगों के हौसले बुलंद हैं, सदर तहसील के नायब तहसीलदार रमाकांत मिश्र पहुंचे जमीनी विवाद में जांच करने पहुंचे लेखपाल द्वारा जमीन पर कराएं जा रहे मामले में फोन पर नायब तहसीलदार को गाली गलौज कर धमकीं देते हुए कहा कि यहां से चले जाओ नहीं तो बीस जूते मारेंगे मामले को लेकर नायब तहसीलदार ने सदर थाने में शिकायती पत्र दिया है,दिन बुधवार 29 अक्टूबर 2025 को शांम चार बजकर बीस मिनट पर रायबरेली जिले के सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार से दबंगों के द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया है, वहीं नायब तहसीलदार के पास अधिवक्ताओं ने बैठक की तो बुजुर्ग नायब तहसीलदार फूट फूटकर रोते नजर आए जिसका विडियो भी सामने आया है, मामला सदर तहसील के गुरबक्श गंज थाना दतुआ खास गांव में एक अवैध कब्जे की शिकायत पर जांच करने पहुंचे सदर तहसीलदार रामाकांत मिश्र मामले में दबंग ने फोन पर ही बुजुर्ग सदर नायब तहसीलदार रामाकांत मिश्र से गाली गलौज करते हुए बीस जूते मारने की बात कही जिसको लेकर बुजुर्ग नायब तहसीलदार की भावना आहात हुई जिसकी लिखित शिकायत नायब तहसीलदार ने सम्बंधित थाने में की है, और कार्रवाई की मांग की है। जमीनी विवाद में लेखपाल की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।





