रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली । पुलिस ने लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में शहर कोतवाल शिव शंकर सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद खुर्शीद उर्फ़ खुर्शीद, महबूब अंसारी उर्फ़ कल्लू और आशीष कौशल शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। शहर कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। तीनों अभियुक्तों से पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ मिली हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुटी है। रायबरेली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है।





