
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni18 news raibareli
जगतपुर -रायबरेली। रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है जिसमे बरगदहा गांव में बन रहे अंडर पास जिसमे लिंक रोड की तरफ अधिक ऊंचाई तक मिट्टी डालने से गांव के ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो रहा जिससे वो एक तरफ से दूसरी तरफ जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है वही इसी मार्ग से रामगढ़ , बैरिहार, भेलवा, टाघन, आदि गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में काफी समस्या होती है वही इस मार्ग में मिट्टी पड़ जाने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।वही ग्रामीण केतन,गोलू यादव, शिवा,सचिन,लकी, अशोक, रामखेलावन आदि का सामना है कि इस मार्ग मैं मिट्टी पड़ जाने के कारण गांव का अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो उसे सीएचसी जगतपुर ले जाने में भी दिक्कत होती है इस मार्ग से दो पहिया वाहन से जाने में भी दिक्कत होती हैं अधिक मिट्टी पड़ जाने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है वही प्रशासन व अधिकारियो से यही उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे।