बिसौली। नगर में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। यातायात प्रभारी रामसेवक राठौर ने अपील की कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें, वाहन चालक यातायात के सभी नियमों का पालन करें।
शनिवार को यातायात पुलिस ने नगर के विभिन्न मार्गों पर यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। इस दौरान कुछ वाहन चालकों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ भी दिया गया। यातायात पुलिस के एसआई राम सेवक राठौर ने वाहन चालकों से अपील की कि वह अपने वाहनों के कागजात अपने साथ ही रखें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं, अपने वाहन को सड़क किनारे पार्किंग जोन में ही खड़ा करें। इस दौरान कांस्टेबल त्रिवेंद्र सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार उपस्थित रहे।
मुकीम अहमद अंसारी बदायूं