रायबरेली। डलमऊ तहसील क्षेत्र में अमर शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहीद के अमर बलिदान को याद करना और नई पीढ़ी को यह संदेश देना था कि शहीद कभी मरते नहीं, बल्कि वे सदा लोगों के दिलों में जीवित रहते हैं। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ डॉ. रहमान, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी डलमऊ द्वितीय, भी उपस्थित रहे। उन्होंने शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। डॉ. रहमान ने अपने संबोधन में कहा कि अमर शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह जी का बलिदान सदैव हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उनका यह त्याग और देशभक्ति भाव हर भारतीय के हृदय में हमेशा अमर रहेगा। ऐसे वीर सपूतों की बदौलत ही आज हमारा देश सुरक्षित और सशक्त है। सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद को नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।वक्ताओं ने शहीद के जीवन, संघर्ष और देशभक्ति को याद किया। सभी ने देशभक्ति गीतों और नारों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी। अमर शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह – देश की शान, युवाओं की पहचान।






