जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम जुआ स्थिति सेंगुर नदी घाटों पर मेले का आयोजन किया गया। स्नान के बाद नदी पूजन और गौ दान कर लोगों ने पुण्य लाभ अर्जित किया। मेले में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए इसके लिए पुलिस प्रशासन नदी घाटों पर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते दिखे। ग्रामीण क्षेत्रों में पवित्र सरोवरों पर लगे मेले में लोगों की भारी भीड़ रही। थाना क्षेत्र के सेंगुर नदी के घाट पर लगने वाले मेले में हर-हर गंगे के स्वर से गूंज उठे। लोगों ने ब्रहम मुहूर्त से ही स्नान का सिलसिला शुरू कर दिया। मेला में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने नदी में डुबकी लगाई। स्नान कर श्रद्धालुओं ने गौ दान कर पुण्य किया। घाट स्थित मंदिर में देवदर्शन किया। मेले को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया है। इसके अलावा आसपास के अन्य घाटों पर भी स्नान किया। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद मेले का लुत्फ उठाया। लोगों ने मेले में लगे झूले का आनंद लिया। बच्चों ने खेल खिलौनों की दुकानों से खिलौने खरीदे। महिलाओं ने जरूरत के सामान की खरीदारी की। थाना क्षेत्र प्रभारी जय प्रकाश पाल पुलिस बल के मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान नदी घाट व मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय मेला आयोजित होता चला आ रहा है।






