विवेक की हत्या को पुलिस ने माना गैर इरादतन
-गैर इरादत हत्या के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार
मथुरा। थाना जैत पुलिस ने गुमशुदा की गैर इरादतन हत्या करने के वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मृतक का मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है। इसके संबंध में थाना जैत पर मृतक के भाई ने अभियोग पंजीकृत कराया था। प्रभारी निरीक्षक थाना जैत अश्वनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अशोक अहीरवार पुत्र खरगा अहीरवार निवासी करौला थाना पलेरा जनपद टीकमगढ मध्य प्रदेप्रभारी निरीक्षक थाना जैत अश्वनी कुमार, महेश उर्फ पेडा पुत्र रामस्वरूप निवासी भूपत नगला थाना किसनी जिला मैनपुरी को मंगलवार को अल्लेपुर कट एनएच 19 के पास से गिरफ्तार किया गया। इसी वर्ष 19 मार्च को विवेक कुमार उर्फ रिंकू उम्र करीब 35 वर्ष जो फरीदाबाद से बस में बैठकर आगरा जा रहा था। विवेक कुमार उर्फ रिंकू का जी.एल.ए. यूनिवर्सिटी के पास मोबाइल बन्द हो गया। इसके बाद उसकी किसी से बात नहीं हुईं। इसके सम्बन्ध में मृतक के भाई ने तहरीर देकर थाना हाजा पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। गुमशुदा विवेक कुमार उर्फ रिंकू की डेडबॉडी रायपुर जमुनाघाट के पास थाना एत्मादपुर जनपद आगरा क्षेत्र में मिली थी।