उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली ऊंचाहार चेयरमैन सौंपा विकास का खाका मुख्यमंत्री ने जताई सहमति

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार , रायबरेली । नगर पंचायत की चेयरमैन ममता जायसवाल ने शुक्रवार की देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की । लखनऊ में हुई इस मुलाकात के दौरान उन्होंने ऊंचाहार नगर के विकास का एक खाका मुख्यमंत्री को सौंपा है , जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक सहमति जताई है।
शुक्रवार की देर शाम को रायबरेली जनपद के सभी निकायों के प्रमुखों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की । जिसमें ऊंचाहार नगर पंचायत चेयरमैन भी शामिल थी । चेयरमैन के प्रतिनिधि कृष्ण चंद जायसवाल ने बताया कि इस विशेष भेंट के दौरान ऊंचाहार नगर के विकास को लेकर एक मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा गया है । जिसमें नगर में सड़क मार्ग , नाली निर्माण , जलाशयों के सौंदर्यीकरण और आम लोगों की सहूलियतों से जुड़े कार्य शामिल है । उन्होंने बताया कि करीब दो करोड़ रुपए के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की गई है । जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई है । उम्मीद की जा रही है कि इस मांग पत्र पर प्रदेश शासन की ओर से जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी । इन कार्यों की मंजूरी मिलने के बाद नगर के लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान होगा और नगर का कायाकल्प भी होगा । उन्होंने कहा कि ऊंचाहार नगर के विकास के लिए वह लातातर प्रयास कर रहे है , उनकी कोशिश है कि नगर को विकसित करके एक आदर्श नगर पंचायत के रूप में स्थापित किया जाए। चेयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि ऊंचाहार के लोगों की भलाई के लिए वह लगातार संघर्षशील है।

Related Posts

ऊंचाहार परियोजना की तकनीकी खराबी से बंद हुई 210 मेगावाट यूनिट

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार , रायबरेली । तकनीकी खराबी के चलते एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट को बंद कर दिया गया…

अकोदिया गांव में रोड़ पर घूर व जंगली बबूल का जंजाल युवको ने सोशल मीडिया वायरल करने सहित शिकायत पर भी जिम्मेदार अनजान

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र स्थित अकोदिया गांव में सड़को पर उगे जंगली बबूल राहगीरों को खतरा बन गए हैं, इन बबूलों और रोड़ पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *