
रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी CNI 18 NEWS RAIBARELI
हरचंदपुर-रायबरेली।CNI 18 RAIBARELI ।रायबरेली लखनऊ–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के सत्कार होटल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने साइकिल से जा रहे दो मज़दूरों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कॉर्पियो इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही मज़दूर कई मीटर दूर जा गिरे। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ने के बजाय फरार हो गया। हादसा पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।