मिशन शक्ति 5.0 के तहत औरैया पुलिस द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
मा० मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन एवं महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी योजना “मिशन शक्ति 5.0” का शुभारम्भ किया गया है। इसी क्रम में श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र तथा पुलिस अधीक्षक औरैया के कुशल निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में औरैया पुलिस द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गठित महिला सुरक्षा दल एवं थानों पर नियुक्त महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा गांव, बीट क्षेत्र, पंचायत भवन, प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड, मंदिर आदि स्थानों पर भ्रमण कर बालिकाओं एवं महिलाओं से संवाद स्थापित किया गया। इस दौरान महिला सुरक्षा, सम्मान, शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी तथा महिला सशक्तिकरण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

औरैया पुलिस ने महिलाओं व बालिकाओं को विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों —
(1) 1076 मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
(2) 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन
(3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन
(4) 102 स्वास्थ्य सेवा
(5) 108 एंबुलेंस सेवा
(6) 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन
तथा 1078, 181, 112 आदि — के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया।

साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक/ट्विटर/इंस्टाग्राम आदि) के सुरक्षित उपयोग के संबंध में जानकारी देते हुए साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए। महिला सम्बन्धी अपराधों की जानकारी साझा कर उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं साइबर सुरक्षा के प्रति सचेत किया गया।

मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत औरैया पुलिस का यह अभियान निरंतर रूप से महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए प्रभावी रूप से जारी है।

Related Posts

रायबरेली में यूजीसी के नए नियमों को लेकर लगातार दूसरे दिन अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली में यूजीसी के नए नियमों के विरोध में लगातार दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों अधिवक्ताओं…

बेटे से तंग आकर बुजुर्ग पिता ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार तहसील व जगतपुर थाना क्षेत्र के पंडित का पुरवा थुलरई गांव निवासी बुजुर्ग ने बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *