सदस्यता से वंचित अनसुचित जाति/ अनसुचित जनजात के कर्मचारियों ने चुनाव के माध्यम से चुना अपना प्रतिनिधित्व

रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी CNI 18 NEWS RAIBARELI

लालगंज -रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज रायबरेली में आल इंडिया एससी/एसटी एस्सोसियन की फर्जी बनी कार्यकारणी के खिलाफ – आजाद क्लब प्रशांति परिसर आ०रे०डि०का के कुल 544 अनसुचित जाति/ अनसुचित जनजात कर्मचारियों में से 403 सदस्यता से वंचित अनसुचित जाति/ अनसुचित जनजात के कर्मचारियों ने संवैधानिक लोकतान्त्रिक चुनाव के माध्यम से चुना अपना प्रतिनिधित्व इस संवैधानिक लोकतान्त्रिक चुनाव में कुल 403 सदस्यो में से 348 कर्मचारी सदस्यो ने पांच पदों के लिए किया मतदान ! इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए विजेता श्री सुभाष चंद ने 211 मद उपविजेता श्री जनक राम मीना ने 133 मद,जोनल कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए विजेता दुल्लू सुंडी ने 191 मत उपविजेता मथुरा लाल मीना 157,जोनल सचिव पद के लिए विजेता सुनील कुमार ने 215 मत उपविजेता मेघा लाल मीना 130 मत, जोनल अतिरिक्त सचिव पद के लिए विजेता हरिकेश मीना ने 176 मत उपविजेता जेतेंदर कुमार 170 मत, जोनल कोषध्यक्ष पद के लिए विजेता अनिल कुमार 187 मत उपविजेता राहुल मीना 159 मत प्राप्त किया ! चुनाव के दो नियुक्त चुनाव अधिकारी हरिहर राम व सुभाष मीना जी की देख रेख में समय सुबह 10 बजे से 16:00 बजे तक मतदान तथा मतगणना समय रात्रि में 21:00 बजे तक शतिपुर्वक ढंग से सम्पन हुई ! इस लोकतान्त्रिक संवैधानिक मतदान को सदस्यता से वंचित अनसुचित जाति/ अनसुचित जनजात के कर्मचारियों ने उत्सव के रूप में इस का आनन्द लिया व अपने प्रतिनिधि को चुना व एक स्वर में गलत के खिलाफ आवाज एक की ! इस चुनाव में देखने को आया कि महिलाओं ने अपना शत प्रतिशत वोट किया इस चुनाव को सफल बनाने में श्री भगवान सहाये मीना, श्री तेजपाल जी,दलीप,विनय कुमार,चन्दरप्रकाश चंद,धर्मेंदर मीना,धनराज मीना,लालाराम मीना,भूपेंदर कुमार,वीरपाल सिंह,नादान,सुरेंदर चौधरी,हरिकेश,मुनेश,शिवकेश, अमृतलाल मीना,इत्यादि लोगो ने अपनी सराहनीय भूमिका अदा की !

Related Posts

महिला ने लगाया मारपीट तथा घरेलू हिंसा करने का आरोप,कोतवाली में दी तहरीर

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली। महिला पूनम ने पति पर लगाया मारपीट तथा घरेलू हिंसा का आरोप कोतवाली में दी तहरीर महिला ने बताया की वह कोतवाली…

जी.एल. बजाज के ‘दिवाली हाट’ में दिखी सांस्कृतिक विरासत

छात्र-छात्राओं ने रंगीला राजस्थान की प्रस्तुति से लूटी महफिल मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा के प्रबंधन अध्ययन विभाग और ई-सेल द्वारा “दिवाली हाट 2025” का आयोजन किया गया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *