संस्कृति विवि में पेटेंट प्रारूपण और ई-फाइलिंग पर हुई उपयोगी कार्यशाला

संस्कृति विवि में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करतीं डा. गरिमा गोस्वामी।

संस्कृति विवि में पेटेंट प्रारूपण और ई-फाइलिंग पर हुई उपयोगी कार्यशाला

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय, संस्थान की नवाचार परिषद (मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल), आईईईई, संस्कृति बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा “भारत में पेटेंट प्रारूपण और ई-फाइलिंग” पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को भारत में पेटेंट प्रारूपण और ई-फाइलिंग प्रक्रिया की व्यापक समझ प्रदान करना था। कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को बौद्धिक संपदा अधिकारों के कानूनी, तकनीकी और प्रक्रियात्मक पहलुओं को समझने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करना था।
कार्यशाला में पेटेंट निर्माण, पेटेंट खोज और विश्लेषण, समयसीमा, कॉपीराइट और डिज़ाइन अवलोकन के लिए रोडमैप जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों ने अपना ज्ञान साझा किया। इंटरेक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र और लाइव उदाहरणों द्वारा प्रतिभागियों को विषय संबंधी व्यावहारिक अंतर्दृष्टि प्राप्त करने में मदद की गई। कार्यक्रम में लगभग 100 छात्र और लगभग 10 संकाय सदस्यों ने सक्रिय रूप से चर्चा की और वे सभी गतिविधियों में उत्साह के साथ शामिल हुए। सीखने की उनकी जिज्ञासा और उत्सुकता ने सत्रों को और भी अधिक गतिशील और प्रभावशाली बना दिया। इस दौरान विद्यार्थियों, प्रतिभागियों को विशेषज्ञों के बीच अनौपचारिक नेटवर्किंग और ज्ञान के आदान-प्रदान का एक शानदार अवसर मिला।
इस दो दिवसीय कार्यशाला में संस्कृति विवि के कुलपति प्रो. (डॉ.) एम. बी. चेट्टी, संस्कृति स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड इन्फोर्मेशन की डीन डॉ. एस. वैराचिलाई, डा. पंकज गोस्वामी, डा.गरिमा गोस्वामी, कार्यक्रम समन्वयक डा. शांतम बब्बर, दानिश मेराज व डा. मनीष अग्रवाल ने विशेष वक्ता के रूप में विषय के संबंध में अपना संबोधन दिया। वक्ताओं ने पेटेंट प्रारूपण, पेटेंट दाखिल करने की प्रक्रिया और बौद्धिक संपदा प्रबंधन, पेटेंट की खोज और विश्लेषण के व्यावहारिक ज्ञान, महत्वपूर्ण समयसीमा, कॉपीराइट और डिजाइन पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर नवाचारों की रक्षा और व्यावसायीकरण करने के कौशल के साथ प्रतिभागियों को सशक्त बनाया। कार्यक्रम के आयोजन में विशेष रूप से भारतीय पेटेंट कार्यालय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के पेटेंट और डिजाइन परीक्षक मनीष सोयल का सहयोग रहा। उन्होंने भारत में पेटेंट प्रारूपण, फाइलिंग प्रक्रियाओं और बौद्धिक संपदा प्रबंधन के बारे में अमूल्य जानकारी साझा की।
कार्यक्रम का समापन एक फीडबैक सत्र के साथ हुआ, जहाँ प्रतिभागियों ने अच्छी तरह से संरचित और सूचनात्मक सत्रों के लिए प्रशंसा की। आयोजन टीम ने संसाधन व्यक्ति, वक्ताओं और सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Posts

भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया युवा पीढ़ी के आदर्शजी.एल. बजाज में छात्र-छात्राओं को बताई अभियंता दिवस की सार्थकता

मथुरा। आज की युवा पीढ़ी अपनी सोच में बदलाव करके राष्ट्र के विकास और नव-निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सकती है। भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का कृतित्व और…

केएम अस्पताल में हुआ मरीज का सफल कूल्हा प्रत्यारोपण, तीन दिन में चलने लगा गिरधारी

मथुरा। 49 वर्षीय गिरधारी जब अपने पैरों पर खड़े हुए तो उनकी और उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक्सीटेंट के कारण वह चलने फिरने में असमर्थ थे।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *