मथुरा। भारतीय पत्रकार सेवा संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा की पूजनीय माताजी श्रीमती सरोज देवी जी के आकस्मिक निधन पर विभिन्न संगठनों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि श्रीमती सरोज देवी जी का निधन परिवार और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके स्नेह और मार्गदर्शन की अनुपस्थिति को कभी भरा नहीं जा सकेगा। इस दुःखद अवसर पर सभी ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवारजनों को इस कठिन समय में धैर्य और साहस दें। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर शर्मा, अंशुल शर्मा, बीएल पाण्डेय, सुमित गोस्वामी, लोकेश चौधरी, कौशलेंद्र सिंह, दीपक सारस्वत, चंद्रमोहन दीक्षित आदि सहित पत्रकार संगठन, सामाजिक संस्थाएं, और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि श्रीमती सरोज देवी जी की स्मृतियां सदैव जीवित रहेंगी।