
बदायूँ। बीते दिवस वार्ष्णेय वेल्फयर समिति सदस्या शीलू वार्ष्णेय के आवास पर होली मिलन समारोह” का आयोजन किया गया। मौजूद सदस्यों ने मिलकर पंक्चुअलिटी गेम,होली स्पेशल गेम, हाऊजी गेम खेले और इनाम जीत कर एंजॉय भी किया। उसके बाद सभी ने होली खेली और होली के गानों पर नृत्य किया साथ ही ग्रुप की तरफ से सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी ।सभी ने अल्पाहार किया और कार्यक्रम की प्रशंसा करतें हुए घर गए। इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, उपाध्यक्ष विनीता वार्ष्णेय, सचिव पिंकी वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष रीनू वार्ष्णेय, विजय वार्ष्णेय अर्चना वार्ष्णेय रेनू वार्ष्णेय, प्रतिमा वार्ष्णेय, कंचन वार्ष्णेय, काजल वार्ष्णेय, मधु वार्ष्णेय, बबिता वार्ष्णेय, प्रीति वार्ष्णेय, कुसुम वार्ष्णेय, सुनीता वार्ष्णेय, भावना वार्ष्णेय, शीलू वार्ष्णेय, वीना वार्ष्णेय रेखा वार्ष्णेय आदि सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।