नहर में गिर रहे हैं वाहन,लोग हो रहे हैं चुटहिल,नहीं हो रहा पुल निर्माण

{सड़क चौड़ीकरण के बाद संकरे पुल से जनता परेशान तो विभागों की हठधर्मिता से हैरान}

रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी
महराजगंज-रायबरेली। दुसौती महराजगंज मार्ग के ईशा पुर गांव के पास बना पुल लोगों के लिए मुसीबत बना है महराजगंज से लेकर दुसौती तक सड़क तो चौड़ीकरण हो गई लेकिन पुल मुसीबत बने हुए हैं। जहां एक ओर सधई का पुरवा से लेकर पहरावां तक वन विभाग की हठधर्मिता के कारण लगभग 1 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है तो वही पुल भी सकरा है और वह भी नहीं बन पा रहा है। तो वहीं ईशापुर पुल के बारे में लोगों ने बताया कि नहर विभाग की है हठधर्मिता के कारण नहीं बन पा रहा है ।पहले कुछ सामान निर्माण का गिराया गया उसके बाद उसे उठा लिया गया लगभग 500 मीटर सड़क और यह पुल जो वर्षों से एस के आकार में सकरा बना हुआ है और लोग गिरकर नहर में चोटिल होते हैं तो वहीं बड़े-बड़े ट्रक भी नहर में इसी पुल के कारण गिर गए जब की यह सड़क एन एच में जोड़ती है जो कि सीधे अयोध्या को जाती है। ग्रामीण विजय ईशापुर मुकेश धीरज राजू निवासीगण दुसौती संजय नंदा का पुरवा व रुकनपुर बैखरा के ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से यह पुल सकरा बना हुआ है इसकी रेलिंग भी टूट गई है और कई बार बड़े साधन नहर में गिर गए हैं फिर भी इस ओर देखने कोई नहीं आता और हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है। कुछ सामान गिराया गया था निर्माण का फिर निर्माण नहीं हुआ ग्रामीणों ने कहा कि नहर विभाग की हठधर्मिता के कारण पुल का निर्माण और पांच सौ मीटर सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से समस्या बनी हुई है ।और जिस सड़क का चौड़ीकरण किया है उस महराजगंज दुसौती मार्ग पर अब काफी बड़े साधन भी निकालते हैं अब इस समस्या का हल होना जरूरी है लेकिन फिर भी कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

Related Posts

के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल ने बेटियों की मेजबानी पर खुशी जताई

शैक्षिक भ्रमण में छात्राओं को दी दंत चिकित्सा क्षेत्र की जानकारीटूंडला की बेटियों ने राजीव एकेडमी फार फार्मेसी की प्रयोगशालाओं को देखामथुऱा। चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे बदलावों से रूबरू…

जनमानस के शिकायत के बाद भी नहीं बनी जर्जर हुई अलीगंज वाया स्टेशन रोड

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली। अलीगंज वाया स्टेशन रोड की दयनीय स्थिति और लोगों और स्कूली बच्चों की ऊंचाहार आने जाने का इकलौता रास्ता जिससे लगभग दर्जनों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *