रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

शिवशंकर शर्मा
मथुरा। पीड़ित मानवता की सेवा में संलग्न अन्तराष्ट्रीय संस्था भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सद्भावना बल्ड बैंक में लगाया गया ।इस शिविर में संस्था सदस्यों द्वारा स्वैच्छिक किया गया ।इस अवसर पर रक्तदान करते हुए राजीव खण्डेलबाल ने कहा कि रक्तदान करके हम किसी की जान बचा सकते हैं। इसलिए इससे बढ़ कर कोई पुनीत कार्य और क्या हो सकता है। राजकुमार खण्डेलबाल ने रक्तदान करते हुए बताया कि रक्तदान के विषय में लोगों में कुछ भ्रान्तियां हैं जो गलत है रक्तदान करने से व्यक्ति स्वयं भी स्वस्थ रहता ।पैटर्न मेम्बर दिनेश खण्डेलबाल ने रक्तदान करते हुए अपने विचार रखे कि स्वस्थ होने पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि ऐसा करके हम न केवल किसी की जीवन रक्षा करते हैं वरन स्वयं के लिए भी हितकर होता है। सोसायटी के चेयरमैन महेश खण्डेलबाल ने कहा कि आज देश में युद्ध के हालात हैं ऐसे में हमें मानव सेवा के लिए जागरुक एवं तैयार रहना चाहिए।वाइस चेयरमैन वृषभान गोस्वामी ने कहा कि यह संस्था समाज और देश की सेवा के लिए कटिबद्ध है। आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य परिक्षण, बल्ड डोनेशन कैम्प ,टीबी के मरीजों को पोषण पोटली वितरण आदि कार्यक्रम समय समय पर होते रहते हैं। डॉ॰ नीतू गोस्वामी ने कहा रेडक्रास दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में दंत परिक्षण शिविर कृष्ण चन्द्र गांधी स्कूल में डॉ॰ चिन्मय के निर्देशन में लगाया गया जिसमें बच्चों के दांतो का परिक्षण किया गया ।आज रक्तदान शिविर लगाया गया है। कल चमेली देवी इन्टर कालेज में महिला स्वास्थ्य परिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा आठ को एस के एस मेडिकल कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन प्रबुद्ध डाॅक्टर्स द्वारा किया जाएगा।इस अवसर पर सद्भावना बल्ड बैंक के निदेशक डॉ॰ संजीव सारस्वत ने वाइस चेयरमैन वृषभान गोस्वामी का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया और रेडक्रास सोसायटी के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया ।इस शिविर में शिव कुमार गुप्ता, अनूप चतुर्वेदी, गीता दिवाकर, सीमा मिश्रा,तरुण कुमार,रिंकू सिंह,प्रशांत उपाध्याय, चन्द्र प्रकाश राजौरिया आदि उपस्थित रहे।

Related Posts

ऊंचाहार में एक व्यक्ति को नशा कराकर उसके घर से चोरी करने का आरोप पीड़ित ने कोतवाली में दिया तहरीर

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार में एक व्यक्ति को नशा कराकर उसके घर से चोरी करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस…

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाच गाना का कार्यक्रम कर लौट रहे युवक से दबंगों ने की मारपीट

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाच गाना का कार्यक्रम कर लौट रहे एक युवक से तीन दबंगों ने मारपीट कर रुपए छीन लिए। पीड़ित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *