
रायबरेली ब्यूरो धीरेन्द्र शुक्ला cni18 news
रायबरेली। पुलिस और एसओजी टीम ने एक संयुक्त अभियान में 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त दीपक अग्रहरि को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में हुई।
दीपक अग्रहरि ऊंचाहार में हरिओम वाल्मीकि की हत्या के मामले में वांछित था। इस सनसनीखेज वारदात में रायबरेली पुलिस पहले ही नौ अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुठभेड़ के दौरान, पुलिस ने दीपक अग्रहरि के दाहिने पैर में गोली मारी और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। दीपक अग्रहरि की गिरफ्तारी इस हत्या के मामले में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने का कार्य कर रही है।