रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली । नौकरी से घर जाने की इतनी भी क्या जल्दी की छात्र को स्कूल में ही बन्द कर घर गये मास्टर साहब गिरी गाज एक निलंबित मामला रायबरेली जनपद के कम्पोजिट विद्यालय कुचरिया में बीते 6 अक्टूबर को छुट्टी के बाद एक छात्र कमरे में ही बन्द कर चले गए जिम्मेदार घर इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग ने लापरवाही बरतने वाले शिक्षक पर बीएसए ने कक्षा अध्यापक को निलंबित कर दिया वहीं अनदेखी और लापरवाही पर प्रधानाध्यापक को वेतन वृद्धि रोकने और इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश जारी किया है। कम्पोजिट विद्यालय कुचरिया में बीते 6 अक्टूबर को घोर लापरवाही शिक्षकों की सामने आई है। छुट्टी के बाद शिक्षक विद्यालय में ताला लगाकर घर चले गए थे वहीं कक्षा 4 का छात्र समीर को कमरे के अन्दर बन्द कर छोड़ गए छात्र जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों द्वारा खोज बीन शुरू हुई खोजबीन करते हुए गांव के स्कूल पहुंचे तो बच्चे की रोने की आवाज आई इस पर भदोखर थाने की पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़वाया गया तो छात्र को बेहोशी की हालत में बाहर निकला गया लगभग चार पांच घंटे बन्द रहने से भूख प्यास छात्र सहम और डर गया वहीं गुस्साएं छात्र के परिजनों तथा ग्रामीणों ने हंगामा भी काटा था।





