
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली। महिला पूनम ने पति पर लगाया मारपीट तथा घरेलू हिंसा का आरोप कोतवाली में दी तहरीर महिला ने बताया की वह कोतवाली क्षेत्र के उधवा मऊ निवासी सुनील कुमार के साथ करीब छः महीने से रह रही है, सुनील महिला को भगाकर लाया वह उसके साथ भागकर आ गई और अभी शादी भी नहीं किया पहले सब ठीक था महिला पूनम देवी ने बताया की उसके दो बच्चे भी हैं,दो तीन माह से आएं दिन सुनील उसके साथ मारपीट करता है, और दूसरी शादी की धमकी देता है , और ना कुछ समान लाकर देता है ,और ना ही खर्चा देता है ,कल दिनांक 17 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार शाम करीब 5:30 पर सुनील ने छोटी छोटी बातों को लेकर महिला की लात घूसों से खूब पिटाई की जिससे आहात महिला ने शनिवार सुबह करीब दस बजे कोतवाली आकर लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।