रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली । ऊंचाहार में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। महिला के पति ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के कल्याणी गांव का है। जगतपुर थाना क्षेत्र के साईं गाँव की रहने वाली तीन बच्चों की मां पुष्पा देवी 36 वर्ष का पड़ोस में रह रहे लालता प्रसाद से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति की प्रताड़ना से तंग आई पुष्पा देवी को प्रेमी लालताप्रसाद के प्यार का सहारा मिला तो उसने प्रेमी के साथ हमेशा साथ रहने का फैसला ले लिया। करीब डेढ़ साल पहले प्रेमी लालता और प्रेमिका पुष्पा ने समाज के सारे बंधन तोड़कर शादी कर लिया और तीन बच्चों को छोड़कर पुष्पा प्रेमी लालता प्रसाद के साथ उसकी बहन के घर ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र कल्याणी गाँव आकर रहने लगी। दोनों साथ जीवन व्यतीत कर रहे थे। इसी दौरान पुष्पा गर्भवती हो गई। मंगलवार देर रात को उसे प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी ले जाया गया। जहां उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बुधवार को घटना की सूचना पर पहले पति कामता प्रसाद ने कोतवाली पहुंचकर हत्या आशंका जताते हुए शिकायत की है। पुलिस ने कल्याणी गाँव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पुष्पा देवी का मायका डलमऊ कोतवाली क्षेत्र कठघर गाँव है। जिसकी शादी जगतपुर थाना क्षेत्र साईं गाँव निवासी कामता प्रसाद से हुई थी। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि महिला गर्भवती थी उसे प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी ले जाया गया था जहां उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। रास्ते में ही उसकी मौत गई। मृतक के पहले पति ने शिकायती पत्र दिया है। मृत्यु का सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।





