
धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली में एसओजी प्रभारी पर महिला ने गंभीर आरोप लगाया है। कुछ दिन पूर्व एसओजी ने एक व्यक्ति को गांजा के साथ पकड़कर जेल भेजा था। गांजा सहित पकड़े गए व्यक्ति की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पैसे न देने पर झूठे मुकदमे की धमकी देकर उसके पति को डराकर उससे तीन लाख रुपए की वसूली की गई है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग की है । कोतवाली क्षेत्र के पूरे अयोध्या की रहने वाले जय किशन यादव की पत्नी ने आरोप लगाया कि बीते सोमवार को रिश्तेदार वीरेंद्र यादव की पत्नी का इलाज कराने लखनऊ गये थे । वहां से वापस आते समय रास्ते में टोल के पास एसओजी की टीम ने रोक लिया और जय किशन यादव को जबरन गाड़ी में बैठा लिया जहां से पुलिस लाइन ले जाया गया और वहां से महिला के पति के द्वारा व्हाट्सएप काल करवाया और बताया कि पांच लाख दोगे तभी छोड़ा जाएगा तब महिला और रिश्तेदारों द्वारा तीन लाख का इंतजाम किया गया और रिश्तेदार के माध्यम से पुलिस लाइन भेजवाया गया। आरोप है कि पैसे लेने के बाद भी पति के पास आठ किलो गांजा दिखाकर जेल भेज दिया गया। बात यहीं खत्म नहीं होती महिला ने ये भी आरोप लगाया कि एसओजी द्वारा इससे पूर्व भी कई बार धमकाकर वसूली की गई है। पैसा न देने पर कई थानों में झूठा मुकदमा दर्ज किया गया पीड़ित ने मामले में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।