रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बस्तीपुर मोहल्ले में लूट के प्रयास में दिनदहाड़े महिला को चाकू मारकर हत्या कर दी गई पुलिस ने मामले में भतीजे समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, बाकी अन्य दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। तीन युवक चोरी की नीयत से एक घर में घुस गए घर में मौजूद स्वप्निल तिवारी 40 ने जब इसका विरोध किया और बदमाशो को रोकने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उन पर चाकू से कई वार कर दिए घटना में स्वप्निल तिवारी की मौके पर मौत हो गई , सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी वैभव तिवारी पुत्र संतोष तिवारी को हिरासत में ले लिया और उससे गहन पूछताछ की जा रही है , वहीं फरार हुए दो बदमाशो की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है , स्वप्निल तिवारी के पति अभिनव तिवारी 45 प्राथमिक विद्यालय ब्लॉक ग्राम बीछवालिया में शिक्षक है उनकी बेटी अनुषा तिवारी 16 जो कक्षा नौवीं की छात्रा है। गिरफ्तार आरोपी वैभव तिवारी बस्तीपुर का निवासी है, और मृतिका का भतीजा बताया जा रहा है, दोनों परिवार एक ही गांव के निवासी हैं । दिनदहाड़े हुई इस वारदात से गांव में हड़कंप मचा हुआ हैं, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है ।





