रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र का एक युवक लखनऊ में मेदांता हॉस्पिटल के बाहर साईबर ठगी के शिकार हो गया। ठग ने अस्पताल का बिल चुकाने के नाम पर पैसा मंगाया और फिर युवक खाता बन्द करवाकर उसे रूपये मांग रहा है। पीड़ित नए मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है
कोतवाली क्षेत्र के सराएं तुलाराम गांव निवासी संदीप कुमार लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में नौकरी करता है। वह लंच करने के लिए बाहर निकला था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने संदीप से कहा कि वह उसके मोबाईल पर रुपए मंगवाकर हॉस्पिटल का बिल चुकाएगा । संदीप ने मदद के लिए हां कर दिया और अज्ञात व्यक्ति ने संदीप के खाते में 31 हजार रूपये मगवाएं। इसके बाद संदीप ने उस व्यक्ति को नकद रुपए दे दिए। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने उसका 14500 रुपए बैंक से होल्ड करवा दिया और जबरन उससे रूपये मांग रहा है। जबकि पीड़ित का बैंक बन्द है। आरोपी उससे बार बार रुपए मांगकर परेशान कर रहा है।
इससे परेशान होकर पीड़ित ने मंगलवार की शाम संदीप ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है





