

{युवती के आशनाई में पगलाया युवक }
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी CNI 18 NEWS
ऊंचाहार-रायबरेली। CNI 18 NEWS । एक लड़की की दिवानगी में उसको पाने के लिए फिल्मी स्टाइल में एक युवक बिजली की ट्रांसमिशन लाइन पर चढ़ गया। ग्रामीण उसे समझाने गए तो वह उच्चतम ऊंचाई पर चढकर खतरे को और बढ़ा लिया। लोगों ने उसे शोले फिल्म का वीरू का नाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी उसे उतारने का प्रयास किया। इस दौरान सनकी प्रेमी को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई।मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बंधवा मजरे अरखा गांव का है। गांव के रहने वाले विशाल सरोज का काफी दिनों से एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों प्रेमी युगल एक दूसरे के साथ जीवन व्यतीत करने की कसमें खा चुके थे। किन्तु दोनों के परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। युवक ने परिजनों को मानने का काफी प्रयास किया किन्तु वह नहीं माने। गुरुवार की शाम करीब चार बजे वह गाँव के किनारे से गुजरी बिजली की ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने देखा तो सनसनी फैल गई। लोगों ने उसे उतारने का प्रयास किया तो वह टॉवर की शिखर पर चढ़ गया। जिससे उसकी जान का खातर बढ़ गया। टॉवर की शिखर की ऊंचाई भूमि से करीब 180 फिट बताई जा रही है। जानकारी मिलने पर परिजनों के साथ गाँव के लोग भी मौके पर पहुंचे। प्रेमी युवक को उतारने के लिए काफी मान-मनौवल किया किन्तु वह परिजनों से शादी करने की जिद पर अड़ा रहा। सारा हाइवोल्टेज ड्रामा करीब दो घंटे तक चलता रहा।इसके बाद प्रेमी विशाल धीरे–धीरे टॉवर की शिखर से नीचे उतरा ओर पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर परिजनों के सुपर्द कार दिया। इस दौरान राजमार्ग से लेकर संपर्क मार्ग पर भीषण जाम लगा रहा। मौके पर श्रीराम यादव , संदीप निर्मल,बुढऊ सरोज, आदि लोग मौजूद रहे व इस मामले में तरह की चर्चाएं कर रहे थे ।
