रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊंचाहार में एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चारपहिया वाहन आवारा मवेशी को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई।
घायल युवक की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के राना नगर निवासी हिमांशु (38) पुत्र राजकुमार शुक्ला के रूप में हुई है। हिमांशु सदर एसडीएम कार्यालय में अटैच हैं। यह घटना मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर गांव के पास हुई, जब वह जगतपुर के कल्याणी गांव में बीएलओ के एसआईआर कार्य की निगरानी के लिए जा रहे थे।
बताया गया है कि आवारा मवेशी को बचाने के चक्कर में उनकी चारपहिया वाहन अनियंत्रित हो गई और पुलिया से जा टकराई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार ने घायल हिमांशु को अस्पताल में भर्ती कराया और उनके इलाज की व्यवस्था की।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल ने बताया कि एक युवक को घायल अवस्था में सीएचसी लाया गया था, जहां उसका इलाज किया गया है।





