जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया। कस्बे के राष्ट्रीयकृत बैंकों समेत निजी और ग्रामीण बैंकों में सर्वर की समस्या से ग्राहकों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। पैसों की जमा–निकासी और अन्य बैंकिंग कार्यों के लिए लोगों को कई-कई बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को बैंकों में भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ बैंकों में कार्य सुचारू रूप से चलता रहा, वहीं सेंट्रल बैंक बाबरपुर, स्टेट बैंक और ग्रामीण बैंक में सर्वर की ‘आंख मिचौली’ से ग्राहकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सर्वर डाउन होने से लोग घंटों लाइन में खड़े रहें। ग्रामीण बैंक में शनिवार को भी सर्वर की समस्या बनी रही। इसके चलते एक दिन की छुट्टी के बाद रविवार को भी ग्राहकों को असुविधा उठानी पड़ी। सहालग के सीजन में जब लोगों को नकदी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब सर्वर डाउन रहना परेशानी को और बढ़ा रहा है। इस संबंध में एक बैंक अधिकारी ने बताया कि “बीएसएनएल के सर्वर में ऊपर से तकनीकी खराबी आ रही है, जिसके कारण बैंकों के नेटवर्क पर असर पड़ रहा है।”





