घर में घुसकर गाली गलौज, मारपीट ,धमकी देने व खलिहान कब्जा का लगाया आरोप एसडीएम से की शिकायत

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली ऊंचाहार । कोतवाली क्षेत्र में दबंगई का एक मामला सामने आया है। पूरे गन्नी मजरे कंदरांवा गांव में एक युवक और उसके साथी पर ग्रामीण देशराज यादव के घर में घुसकर गाली-गलौज, अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगा है। इस घटना का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों में रोष है।

पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके घर में केवल बुजुर्ग और महिलाएं सदस्य हैं और कोई पुरुष मौजूद नहीं है। इसी का फायदा उठाकर कथित दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की। आरोप है कि रेलवे विभाग में कार्यरत एक युवक इस घटना में शामिल है।

ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी युवक गांव में अपनी दबंगई के चलते करीब 14 बिस्वा खलिहान और 10 बिस्वा आबादी भूमि पर अवैध कब्जा किए हुए है। उस पर देशराज यादव के सहन से लेकर रास्ते तक दखल देने और उनके दरवाजे से निकलने वाले रास्ते को बाधित करने का भी आरोप है।

पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी (एसडीएम) से की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि किसी के भी घर में घुसकर गाली-गलौज करना गलत है।

शुक्रवार को जानकारी देते हुए कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से आपसी विवाद चल रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts

शादी समारोह में मारपीट की घटना आई सामने, कोतवाली में दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली ऊंचाहार । कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है। शुक्रवार शाम निरखापुर मजरे मोखरा गांव में…

उमरन में नवनिर्मित सड़क में अनियमितता आई सामने, ग्रामीणों में कड़ी नाराजगी, भ्रष्टाचार का आरोप

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। उमरन से सरेनी तक बन रही पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क में भारी अनियमिताएं सामने आई है। 24 घंटे पहले बनी सड़क उखड़ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *