गोवा में आल इंडिया एविडेंस बेस्ट रिसर्च होम्योपैथी कान्फ्रेंस 2025 का किया गया आयोजन

रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी CNI NEWS 18

लालगंज-रायबरेली। रायबरेली ब्यूरो CNI 18 NEWS । गोवा के एक नामचीन फाईव स्टार होटल में आल इंडिया एविडेंस बेस्ट रिसर्च होम्योपैथी कान्फ्रेस 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के प्रसिद्व एवं एकमात्र होम्योपैथी चिकित्सक डा. सलीम को भी आमत्रित किया गया था। क्रिकेट जगत की मशहूर हस्तियों के बीच देश के 300 नामचीन चिकित्सको की उपस्थिति में डाॅ. सलीम ने अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया।इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए डा. सलीम ने बताया कि बेस्ट रिसर्च होम्योपैथी समिट में ब्रेन हैमरेज, ब्रेन ट्यूमर, स्पाईन पैरालिसिस के साथ विकलांग रोगियों संबधी शोध को प्रमाणो को साथ प्रस्तुत किया। जिस पर आष्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उन्हे इंटरनल फ्लेम आफ होम्योपैथी अवार्ड से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी डा. सलीम को देश विदेश मे उनकी अनोखी चिकित्सा पद्धति के लिये नामचीन हस्तियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वही पैरालिसिस के क्षेत्र मे उनकी खोज के लिये पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हे बेस्ट रिसर्चर आफ पैरालिसिस के अवार्ड से सम्मानित किया। एक ही कार्यक्रम में दो अवार्ड पाने वाले एकमात्र चिकित्सक डा. सलीम की इस उपलब्धि पर आयोजक डा. नितीशचंद्र दुबे समेंत नगर पंचायत अध्यक्षा सरिता गुप्ता, दीपेंद्र गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदौरिया, प्रदीप सिंह, सचिन सिंह, मो. जावेद, डा. राजीव सिंह, डा. दीपक देशमुख, डा. अभिराम कटियार, डा. रफत आलम, डा. सुनील त्रिवेदी, डा. शंहशाह आलम, डा. आदर्श त्रिपाठी, डा. कल्पना कुशवाहा, डा. करीम, डा. अलीम, डा. साबिर, डा. प्रभास चैधरी, हाजी अब्दुल सत्तार, रहमतुन निशां, मो. साबिर, रियाज, नीरज आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे बधाई दी है।

Related Posts

शामली पुलिस की बड़ी कार्यवाही शादी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब लुटेरी दुल्हन समय तीन गिरफ्तार

जिला ब्यूरो चीफ राकेश गुप्ता शामली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है थाना बाबरी पुलिस ने शादी के बहाने ठगी और लूटपाट करने वाले अंतर राज्य गिरोह का…

आचार्य श्री 108 नयन सागर जी मुनिराज का हुआ मंगल प्रवेश

जिला ब्यूरो चीफ राकेश गुप्ताशामली जलालाबाद शामली श्री 1008 पार्श्व नाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद जनपद शामली में दिन गुरुवार को प्रातः 9 बजे अपर्ण स्कूल से विहार कर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *