ऊंचाहार में जमीन की खरीद,–फरोख्त के मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली । ऊंचाहार में जमीन खरीद-फरोख्त के एक मामले में 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। ऊंचाहार कस्बा निवासी फैय्याज अहमद ने अरुण पासी नामक व्यक्ति पर यह आरोप लगाते हुए कोतवाली प्रभारी ऊंचाहार में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार, फैय्याज अहमद ने अरुण पासी से रायबरेली शहर में 32 बिस्वा जमीन खरीदने का सौदा किया था। इस जमीन की कुल कीमत 24 लाख रुपये तय हुई थी, जिसका भुगतान फैय्याज ने अरुण पासी को किया था।

भुगतान विभिन्न माध्यमों से किया गया। 8 जुलाई 2025 को 5 लाख रुपये मी असरफ के पंजाब नेशनल बैंक खाते (संख्या 0917000102051293) में RTGS के माध्यम से भेजे गए। इसके अतिरिक्त, 2.5 लाख रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा के एक खाते (संख्या 77240100020723) में RTGS द्वारा भेजे गए, और 14 लाख रुपये अरुण पासी ने नकद लिए थे।

फैय्याज अहमद का आरोप है कि अरुण पासी ने उन्हें किसी और की जमीन दिखाकर धोखाधड़ी की। जब फैय्याज ने इस पर आपत्ति जताई, तो अरुण पासी ने उन्हें धमकी दी कि जो जमीन दिखाई जा रही है, उसे ले लो, अन्यथा उन्हें पैसे वापस नहीं मिलेंगे।

प्रार्थी फैय्याज अहमद का दावा है कि उनके पास नकद लेनदेन का वीडियो साक्ष्य मौजूद है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

Related Posts

21 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

जिला संवाददाता अजय राजबेला,औरैया। जनपद औरैया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना बेला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते…

उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ की बैठक हुई संम्पन्न

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थीऔरैया 8 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्य समिति की अति आवश्यक बैठक हृदय वाटिका गेस्ट हाउस फफूंद में जिला अध्यक्ष अखिलेश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *