एएनएम प्रशिक्षु छात्राओं को मिला डिजिटल सशक्तिकरण का उपहार


सोमेश शिवांकर
अलीगढ़। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र, बन्नादेवी में अध्ययनरत 39 छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्षा विजय सिंह उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित डिजिटल क्रांति अभियान के तहत टैबलेट वितरण योजना न केवल छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि इससे प्रशिक्षु एएनएम आधुनिक तकनीक का उपयोग कर गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं अधिक प्रभावी रूप से जनमानस तक पहुँचा सकेंगी ज्ञातव्य है कि लगभग 33 वर्ष बाद वर्ष 2022 से एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र, बन्नादेवी का पुनः संचालन शासन स्तर से शुरू हुआ है, जहाँ प्रतिवर्ष चयनित छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्षा विजय सिंह ने छात्राओं को शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी ने छात्राओं से तकनीक का सकारात्मक उपयोग कर स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या कु. अंजली, ट्यूटर इंचार्ज, प्रधान लिपिक रामराज, प्रशासनिक अधिकारी रोहित प्रकाश सक्सैना सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Posts

शादी समारोह में मारपीट की घटना आई सामने, कोतवाली में दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली ऊंचाहार । कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है। शुक्रवार शाम निरखापुर मजरे मोखरा गांव में…

उमरन में नवनिर्मित सड़क में अनियमितता आई सामने, ग्रामीणों में कड़ी नाराजगी, भ्रष्टाचार का आरोप

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। उमरन से सरेनी तक बन रही पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क में भारी अनियमिताएं सामने आई है। 24 घंटे पहले बनी सड़क उखड़ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *