सतीश पाण्डेय
औरैया,पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा साइबर थाना व थाना दिबियापुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ ग्राम हरचन्दपुर, दिबियापुर पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे उपस्थित महिलाओ/बालिकाओ को उनके अधिकारों,विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों व कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में विस्तारपूर्वक से अवगत कराया गया। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक/ट्वीटर/इंस्टाग्राम आदि) का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने हेतु बताया गया तथा उपस्थित समस्त लोगो को वर्तमान में घटित हो रहे ऑनलाइन ठगी, OTP फ्रॉड, फेक लिंक आदि साइबर अपराध व उनसे बचाव, मजबूत पासवर्ड बनाने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई इस मौके पर ग्राम प्रधान हरचंदपुर सहित सभी सदस्य एवं ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थिति रहे l





