रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊंचाहार में सड़क पर खूंटा गाड़कर भैंस व अन्य जानवर लकड़ी पैरा रखकर रास्ते में अवरुद्ध पैदा किया एनटीपीसी मजदूरों और स्कूली बच्चों को आने जाने में में हो रही परेशानी
इस अवरूद्ध के कारण एनटीपीसी मजदूरों स्कूली बच्चों समेत अन्य राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पूरे चरई मजरे पुरवारा के कुछ गांव निवासी सड़क पर खूंटा गाड़कर भैंस बकरी व अन्य लकड़ी पैरा फैलाकर पूरे रास्ते को बांधित हो जाता हैं।
वहीं राहगीरों का आरोप है, की आते जाते यदि उनका वाहन जानवरों से छू जाएं या हवा लग जाएं तो सड़क पर अवरूद्ध पैदा करने वाले एकजुट होकर लड़ाई झगडे पर उतारू हो जाते हैं , यह समस्या उनकी रोजमर्रा की परेशानी बन गई है।
कई बार रात को आने जाने वाले एनटीपीसी मजदूर लकड़ी पैरा में फंसकर घायल भी हुए हैं , इस समस्या सभी लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।





