रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे निरही मजरे कंदरावा गाँव निवासी बृजेश कुमार कुमार का आरोप है कि गाँव के एक दबंग से दो दिन पूर्व विवाद हुआ था।
इसी बात की रंजिश को लेकर बुधवार को दबंग अपने साथ दो दर्जन साथियों के साथ गाली गलौज करते हुए पीड़ित के घर पर धावा बोल दिया। शोर गुल की सुनकर पीड़ित बृजेश जब घर से बाहर आया तो आरोप है कि दबंग अपने साथियों के साथ उसे घर के सहन से बाहर खींच ले गए और लाठी डंडों सहित लात घूंसो से मारपीटा। चीख पुकार सुनकर पत्नी–बेटा बीच बचाव करने आए तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा है। राहगीर और अन्य गाँव के लोग मदद के लिए दौड़े तो सभी आरोपी अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। यह घटना दो दिन हुई मारपीट से जुड़ी है। पीड़ित बृजेश कुमार ने आशंका जताई है कि दबंग उसके साथ कोई अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं। उसने अपनी जान का खतरा बताते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार शाम 5:30 बजे कोतवाल अजय कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की तहरीर मिली है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।





