दबंगों ने ट्रैक्टर से रास्ते को रोका चालक वैन क्षतिग्रस्त बड़ा हादसा होते होते बचा

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सलीमपुर भैरव उर्फ अकोदिया गांव में मंगलवार 9 दिसम्बर 2025 दोपहर करीब दो बजे एक बड़ा हादसा होते होते बचा स्कूल से घर छोड़ने जा रही वैन रास्ते में खड़े ट्रैक्टर के कारण पलटती पलटती बचीं।

कुछ लोगों ने रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा कर अवरोध पैदा किया था इसी दौरान स्कूल से बच्चों को छोड़ने जा रही वैन अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी जिससे स्कूली वैन पलटती पलटती बचीं।

घटना के बाद वैन को कड़ी मस्कत के बाद खेत से निकाला गया इस घटना के दौरान वैन व चालक को काफी नुकसान हुआ है।

इस घटना के बाद भी ट्रैक्टर चालक में तुरंत अपने ट्रैक्टर को नहीं हटाया और वैन को सकरे रास्ते में बैक ले जाने को बोलता रहा बड़ी मिन्नतों के बाद वैन‌ आगे बढ़ पाई है। वहीं वाहन के स्वामी ने शिकायत की बात कही है।

Related Posts

सड़क पर खूंटा गाड़कर भैंस व अन्य जानवर लकड़ी पैरा रखकर रास्ते को अवरूद्ध

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार में सड़क पर खूंटा गाड़कर भैंस व अन्य जानवर लकड़ी पैरा रखकर रास्ते में अवरुद्ध पैदा किया एनटीपीसी मजदूरों और स्कूली…

सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल सीएचसी ऊंचाहार में किया गया भर्ती

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार में एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चारपहिया वाहन आवारा मवेशी को बचाने के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *