 
									रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी ब्यूरो चीफ cni 18 news raibareli
महराजगंज-रायबरेली ।प्रधान की तहरीर पर चार पर दर्ज हुआ सुसंगत धाराओं में मुकदमा। अनुराग कुमार ग्राम प्रधान जमुरावां थाना महराजगंज ने तहरीर में बताया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत संपर्क मार्ग निर्माण भाई लाल के मंदिर से शीतला के दरवाजे तक का निर्माण कार्य करवाया गया था जिसको जोत कर विपक्षीगण रामकुमार पुत्र जागेश्वर रामकंठ पुत्र रामकुमार सत्यम शुभम पुत्रगण रामकंठ निवासीगढ़ ग्राम पुरे विलास मंज़रे जमुरावां थाना महराजगंज ।वहीं कोतवाली पुलिस ने प्रधान की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।







